The Lallantop

अक्षता मूर्ति कौन हैं जिनके पास ब्रिटेन की महारानी से ज्यादा प्रॉपर्टी है!

ब्रिटिश अखबार द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह खुलासा हुआ है कि ब्रिटेन में रहने वाली अक्षता मूर्ति ने खुद को उस देश का नागरिक नहीं बताया है. इससे उन्हें इंफोसिस से होने वाली आय के ऊपर लगने वाले टैक्स से छूट मिली है.

post-main-image
Akshata Murthy पर ब्रिटेन में टैक्स फ्रॉड के आरोप हैं. कहा जाता है कि उनके पास ब्रिटेन की महारानी से ज्यादा संपत्ति है. फोटो- India Today

ब्रिटेन में एक कथित फाइनेंशियल फ्रॉड को लेकर अक्षता मूर्ति सुर्खियों में आ गई हैं. अक्षता मूर्ति इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं. सात ही साथ वो यूनाइटेड किंगडम के भारतीय मूल के वित्त मंत्री ऋषि सुनक की पत्नी भी हैं. अक्षता के ऊपर टैक्स चोरी के आरोप लगे हैं.

ब्रिटिश अखबार द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह खुलासा हुआ है कि ब्रिटेन में रहने वाली अक्षता मूर्ति ने खुद को उस देश का नागरिक नहीं बताया है. इससे उन्हें इंफोसिस से होने वाली आय के ऊपर लगने वाले टैक्स से छूट मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक इंफोसिस में अक्षता मूर्ति की 0.93 फीसदी हिस्सेदारी है. इससे उन्हें हर साल लगभग 95 करोड़ की आमदनी होती है.

अक्षता मूर्ति ने फाइनेंशियल फ्रॉड किया?

द गार्डियन की रिपोर्ट बताती है कि यूनाइटेड किंगडम के टैक्स नियमों के मुताबिक मूर्ति के ब्रिटेन का नागरिक ना होने पर उन्हें दूसरे देशों से होने वाली आमदनी पर टैक्स देने की जरूरत नहीं है. जबकि एक आम ब्रिटिश नागरिक को इतनी कमाई पर लगभग 38 फीसदी टैक्स देना पड़ता है.

इधर इस पूरे विवाद पर अक्षता मूर्ति की प्रवक्ता ने उनका पक्ष रखा है. प्रवक्ता ने बताया,

"अक्षता मूर्ति एक भारतीय नागरिक हैं. भारत अपने नागरिकों को दोहरी नागरिकता रखने की मंजूरी नहीं देता है. इसलिए ब्रिटेन के नियमों के मुताबिक, बाहरी देश से होने वाली कमाई पर अक्षता मूर्ति को टैक्स देने की जरूरत नहीं है. वो ब्रिटेन में होने वाली कमाई पर टैक्स देती रहेंगी."

ये पूरी जानकारी तब सामने आई थी, जब कुछ दिन पहले पता चला था कि अक्षता मूर्ति और ऋषि सुनक ने सुनक के एक प्राइवेट स्कूल को लगभग 82 लाख रुपये डोनेशन के तौर पर दिए थे. इससे पहले जब सुनक 2018 में ब्रिटिश कैबिनेट में शामिल हुए थे, तो उन्होंने अपनी पत्नी के टैक्स स्टेटस की जानकारी सार्वजनिक की थी.

Rishi Sunak के साथ Akshata Murthy. (फोटो: सोशल मीडिया)

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ब्रिटेन की मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी ने देश के वित्त मंत्री ऋषि सुनक और सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी पर निशाना साधा है. लेबर पार्टी के नेता तुलिप सिद्दीक ने कहा है कि एक तरफ वित्त मंत्री ब्रिटेन के आम लोगों पर टैक्स का पहाड़ लादते जा रहे हैं, दूसरी तरफ उनके परिवार के लोग टैक्स से बचने वाली स्कीमों का फायदा उठा रहे हैं.

अक्षता मूर्ति और ऋषि सुनक की शादी 2009 में हुई थी. दोनों ने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की है. अक्षता मूर्ति 2015 में यूके शिफ्ट हो गईं. यूनाइटेड किंगडम के नियमों के मुताबिक, 15 साल तक देश में रहने के बाद उन्हें वहां का नागरिक मान लिया जाएगा.

कौन हैं अक्षता मूर्ति?

अक्षता मूर्ति पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. उनका बचपन माता पिता से दूर अपनी दादी के साथ बीता. अक्षता ने अपनी पढ़ाई फ्रांस और अमेरिका से पूरी की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने नीदरलैंड की एक कंपनी के साथ सैन फ्रांसिस्को में काम किया.

अक्षता मूर्ति ने साल 2007 में अक्षता डिजाइंस नाम से एक ब्रांड की शुरुआत की थी. कुछ सालों के बाद ही ये ब्रांड बंद हो गया. इंफोसिस में हिस्सेदारी के साथ-साथ अक्षता मूर्ति अमेजन के साथ एक ज्वाइंट वेंचर में भी हिस्सेदारी रखती हैं. इस ज्वाइंट वेंचर में उनके परिवार के लोग भी शामिल हैं. इसके साथ-साथ यूके में ही उनके पास अपने मालिकाना हक वाली एक वेंचर कैपिटल कंपनी है. इसके साथ ही साथ वो यूके में ही पांच अलग-अलग कंपनियों की या तो सीधे तौर पर डायरेक्टर हैं या फिर शेयर होल्डर हैं. इनमें जेमी ऑलिवर पिज्जा रेस्टोरेंट्स समूह भी शामिल है. अक्षता मूर्ति के पास कथित तौर पर यूनाइटेड किंगडम की महारानी से भी ज्यादा संपत्ति है.

Akshata Murthy और Rishi Sunak ने एक साथ पढ़ाई की है. (फोटो: ट्विटर)

अक्षता को लेकर ब्रिटेन में हाल ही में एक और विवाद हुआ था. दरअसल, उनके पति ब्रिटेन के वित्त मंत्री होने की हैसियत से बार-बार कंपनियों से रूस में अपना व्यापार बंद करने के लिए कह रहे थे. ऐसा रूस-यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में कहा जा रहा था. ऋषि बार-बार पश्चिमी देशों से रूस के ऊपर और कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने के लिए कह रहे थे. इसी बीच आलोचकों ने कहा कि ऋषि की पत्नी की हिस्सेदारी वाली इंफोसिस ने रूस में अपना कामकाज जारी कर रखा है. ऐसे में ऋषि के बयान महज ढोंग के अलावा कुछ नहीं हैं.

----------------------------------------------------------------------------------------------------

वीडियो- हैंडबैग के मार्केट की वजह से वुमन जींस की जेबें छोटी होती हैं?

हैंडबैग के मार्केट की वजह से वुमन जींस की जेबें छोटी होती हैं? हिस्ट्री जान लीजिए