The Lallantop
Logo

दुनियादारी: ऋषि सुनक ने अपनी ही पार्टी के मुखिया पर जांच क्यों बैठाई?

लोग ऋषि सुनक की तारीफ़ कर रहे हैं. विपक्ष उनसे इस्तीफ़ा मांग रहा है.

Advertisement

दुनियादारी में आज बात होगी जापान, ब्राज़ील, पाकिस्तान और ब्रिटेन की. ब्रिटेन वो मुल्क है जहाँ सत्तारूढ़ पार्टी के मुखिया नदीम ज़हावी टैक्स घोटाले के आरोपों से घिर चुके है. और ख़ुद प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी ही पार्टी के मुखिया के ख़िलाफ़ जाँच के आदेश दे दिए हैं. लोग ऋषि सुनक की तारीफ़ कर रहे हैं. विपक्ष उनसे इस्तीफ़ा मांग रहा है. जापान के सामने जनसंख्या बड़ी चुनौती है. भारत की तरह जनसंख्या का बढ़ना चुनौती नहीं है. जापान की कुल आबादी तो साढ़े बारह करोड़ के आस-पास है. कारण है जापान का डेमोग्राफ़िक डिविडेंट. डेमोग्राफ़िक डिविडेंट को एक पंक्ति में समझ लीजिए. आबादी की उम्र जैसे-जैसे बढ़ती है, उसका जो असर इकॉनोमी पर होता है, उसे कहते हैं डेमोग्राफ़िक डिविडेंट. अब सवाल है कि जापान में क्या हुआ है? देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement