सोशल लिस्ट में आज देखिए अरशद वारसी के एक इंटरव्यू के बारे में, जिसके बाद ऑनलाइन साउथ और बॉलीवुड फिल्मों की बहस छिड़ गई. एक्टर नानी ने भी पहले Arshad Warsi के बारे में बोला कि आप जिस इंसान के बारे में बात कर रहे हैं.शायद उनको अपने जीवन में इतनी पब्लिसिटी पहली बार मिली होगी. इसके बाद वीडियो आधा देखा होने की बातकर कहा कि उन्होंने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया. इस पूरे मुद्दे पर Allu Arjun, Hrithik Roshan, और S. S. Rajamouli का नाम भी आया. साथ ही बात करेंगे हैदराबाद के एक इनफ्लुएंसर की जिसे पैसे उड़ाने का शौक है. ऐसी कई रील इनफ्लुएंसर के इंस्टाग्राम में हैं. वीडियो वायरल हुआ और अब इन पर एक्शन की तैयारी चल रही है.
इन सब के साथ देखिए Nobody Will Remember ट्रेंड जो ट्विटर पर खूब चला और लोगों ने मजेदार अंदाज़ में बताया कि लोग क्या याद रखेंगे और क्या नहीं. और आज ‘पिक ऑफ़ दा डे’ में आपको सिखाएंगे कैसे सीधी बात कहनी चाहिए, किसी भी बहकावे में नहीं आना चाहिए.
सोशल लिस्ट : ‘अरशद वारसी, प्रभास और जोकर’, बॉलीवुड और साउथ फिल्मों का विवाद थम ही नहीं रहा
पूरा देश इन दिनों एक ही मुद्दे पर भिड़ा पड़ा है. लोग इस बात पर बहस कर रहे है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में कौन बेहतर है?
Advertisement
Advertisement
Advertisement