GRP और RPF में क्या फर्क होता है?
रेलवे में जीआरपी के अलावा और कितनी तरह की पुलिस काम करती है?
उत्तर प्रदेश का जिला है शामली. यहां एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी. आरोप है कि इसकी कवरेज करने गए पत्रकार को जीआरपी पुलिस ने पीट दिया. पत्रकार को हिरासत में रखा. इस मामले में आरोपी जीआरपी एसएचओ राकेश कुमार और कॉन्स्टेबल संजय पवार को सस्पेंड कर दिया गया है. पत्रकार के साथ इस तरह का व्यवहार करने वाला जीआरपी का था. जानते हैं जीआरपी क्या होती है. रेलवे में जीआरपी के अलावा और कितनी तरह की पुलिस काम करती है.