The Lallantop
Logo

महाराष्ट्र: जानिए क्या है सिंचाई घोटाला, जिसमें अजित पवार और साथियों पर 70,हजार करोड़ गबन का आरोप है

एंटी करप्शन ब्यूरो ने कहा है कि अजित पवार से जुड़ा कोई भी केस बंद नहीं हुआ है.

Advertisement
महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक के बीच सबसे ज़्यादा सुर्खियों में रहे शख़्स हैं NCP के नेता अजित पवार. पहले BJP के साथ गए. उप-मुख्यमंत्री बने. और फिर 26 नवंबर को पद छोड़कर घर वापसी कर ली. इससे ठीक एक दिन पहले यानी 25 नवंबर को एक ख़बर आई कि महाराष्ट्र के एंटी-करप्शन ब्यूरो(ACB) ने हज़ारों करोड़ के सिंचाई घोटाले से जुड़े 9 केस बंद कर दिए हैं. सिंचाई घोटाले के मामलों में अजित पवार भी नामज़द हैं. 9 केस बंद होने की ख़बरें आईं तो लोग कहने लगे ‘BJP को समर्थन देने का इनाम मिला है अजित दादा को.’ इस पर ACB ने सफाई दी कि बंद किए गए 9 केसों में कोई भी अजित पवार से जुड़ा नहीं है. आसान भाषा में जानिए क्या है ये सिंचाई घोटाला और इसके सियासी ताल्लुक़ात.

Advertisement
Advertisement
Advertisement