छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव हैं तो दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा तो होगी ही. टीम छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंच चुकी है. हमारी साथी सोनल पहुंची रायपुर की सबसे पुराने बाजारों में से एक गोल बाजार. यहां उन्होंने बाजार में मौजूद में लोगों से बात की. उन लोगों का सरकार और विधानसभा चुनाव को लेकर क्या कहना है जानने के लिए देखें वीडियो.