The Lallantop
Logo

'100 में 80 बेईमान फिर भी मेरा देश महान' रायपुर गोल बाजार में मिले लोग BJP और कांग्रेस पर क्या बोले?

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव हैं तो दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा तो होगी ही. टीम छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंच चुकी है.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव हैं तो दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा तो होगी ही. टीम छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंच चुकी है. हमारी साथी सोनल पहुंची रायपुर की सबसे पुराने बाजारों में से एक गोल बाजार. यहां उन्होंने बाजार में मौजूद में लोगों से बात की. उन लोगों का सरकार और विधानसभा चुनाव को लेकर क्या कहना है जानने के लिए देखें वीडियो.