The Lallantop
Logo

पंडितों के कश्‍मीर घाटी छोड़ने पर फारूक अब्‍दुल्‍ला ने क्‍या मांग की?

फारूक अब्दुल्ला ने सरकार से कश्मीरी पीड़ितों के लिए रख दी ये मांग.

Advertisement

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि सरकार को कश्मीरी पीड़ितों के पलायन को रोकने के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है, पीएम मोदी और गृह मंत्री इस पर ध्यान दें. इंडिया टुडे ग्रुप के सुनील भट्ट के साथ बातचीत में फारूक ने ये बातें अब्दुल्ला ने कही हैं. हाल ही में आतंकवादियों द्वारा कई लक्षित पंडितो को मारने के बाद, 10 कश्मीरी पंडित परिवारों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से अपना गांव छोड़ दिया है. वे जम्मू पहुंच चुके हैं. चौधरीगुंड के निवासियों ने कहा कि हाल के आतंकवादी हमलों ने पंडितों के बीच एक भय का माहौल पैदा कर दिया था, जो 1990 के दशक में आतंकवाद के सबसे कठिन दौर में कश्मीर में रहते थे और अपना घर नहीं छोड़ते थे. पूरन कृष्ण भट्ट की 15 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. देखिये वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement