रूस के टॉप सीक्रेट डूम्सडे एयरक्राफ़्ट में चोरी, लेकिन ये किस काम आता है?
जानिए क्या होता है डूम्सडे एयरक्राफ्ट और क्या है इसकी खासियत?
Advertisement
दी लल्लनटॉप के इंटरनैशनल न्यूज़ बुलेटिन दुनियादारी में आज आपको सुनाएंगे एक चोरी की कहानी. ये कोई मामूली चोरी नहीं है. चोरी हुई है एक टॉप सीक्रेट मिलिटरी प्लेन के भीतर. उस विमान के अंदर, जिसे एक सुपरपावर कंट्री अपना डूम्सडे एयरक्राफ़्ट कहती है. मतलब, किसी दिन प्रलय आए, तो भी इस विमान पर उसका कोई असर नहीं पड़ेगा. उस देश के लीडर्स इस विमान में बैठकर आसमान से ही युद्ध संचालित कर सकेंगे. किस तरह के प्रलय की सोचकर तैयार किया गया है ये डूम्सडे प्लेन? क्या ख़ासियत है इसकी? और इतने टॉप सीक्रेट विमान में चोरी कैसे हुई? ये पूरा मामला क्या है, विस्तार से बताते हैं आपको.
Advertisement
Advertisement