अमेज़न प्राइम वीडियो पर एक सीरीज़ आई है. नाम है ‘जुबली’. विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया है. आज़ादी के आसपास वाली हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कहानी. दस एपिसोड्स की इस सीरीज़ का मुख्य पात्र है मदन कुमार. जिसे निभाया है अपारशक्ति खुराना ने. अब जिन्होंने ये सीरीज़ देखी है, वो ये जानते होंगे कि ‘जुबली’ में मदन कुमार के नाम के साथ कई एक गाली इस्तेमाल हुई है. जिसे हम कॉपी में नहीं लिख सकते. लेकिन शो देखने वाली जनता समझ गई होगी. एक्टर राम कपूर जब-जब मदन कुमार का नाम लेते हैं, तब-तब उनके मुंह से ये गाली झड़ती है. देखें वीडियो.
जुबली सीरीज के डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने ने बताया कैसे बना मदन कुमार वाला डायलॉग
'जुबली' में दर्जनों बार मदन कुमार के नाम के बाद एक गंदी गाली इस्तेमाल हुई है. विक्रमादित्य मोटवानी ने बताया ये डायलॉग ओरिजनल स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement