सोशल मीडिया पर थोड़ा बहुत भी एक्टिव रहते हैं, तो जानते होंगे कि वरुण धवन की फिल्म आ रही है. ‘कुली नं. 1’. जमकर प्रमोशन भी हो रहा है. कुछ दस दिन पहले इसका ट्रेलर आया. आते ही बुरी तरह ट्रोल हुआ. इतना कि ट्रेलर से लाइक-डिसलाइक का ऑप्शन बंद करना पड़ा. वरुण और गोविंदा की एनर्जी की तुलना होने लगी. 90 के दशक के म्यूजिक को मिस किया जाने लगा, और साथ ही गोविंदा-कादर खान की सुपर-डुपर हिट जोड़ी को भी. देखिए वीडियो.
'कुली नं. 1' के 'हुस्न है सुहाना' गाने को देख लोगों ने की वरुण धवन को क्यों ट्रोल किया?
ट्रोलर्स से परेशान टीम को 'बीजेपी की राह' पकड़नी पड़ गई!
Advertisement
Advertisement
Advertisement