2002 के गुजरात दंगों पर बीती 24 जून को सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला आया. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 63 अन्य लोगों को एसआईटी से मिली क्लीन चीट को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी गई. इस फैसले के एक दिन बाद ही सोशल एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को हिरासत में ले लिया गया. उन्हें हिरासत में लिए जाने से कुछ घंटे पहले गृह मंत्री अमित शाह का भी एक इंटरव्यू सामने आया. इसमें उन्होंने तीस्ता सीतलवाड़ का बार-बार नाम लिया. गृह मंत्री ने सीतलवाड़ पर आरोप लगाया कि पीएम मोदी को बदनाम करने के लिए वो इस मामले को प्रभावित कर रही थीं.
गुजरात दंगों पर फैसले के बाद गिरफ्तार तीस्ता सीतलवाड़ के जुहू बीच पर 500 करोड़ के बंगले का सच!
तीस्ता सीतलवाड़ का बंगला मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में एक जुहू बीच के पास है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement