संसद का सदन चल रहा था. स्पीकर की सीट पर ओम बिरला बैठे थे. पश्चिम बंगाल की जाधवपुर सीट से TMC सासंद सयानी घोष बोलने के लिए खड़ी हुई. सयानी पहली बार चुन कर आई हैं साथ ही वे पहली बार बोलने के लिए खड़ी हुई थी. उनकी पहली ही स्पीच में उन्होंने सरकार पर कई तंज कसे चाय से लेकर गाय और विकास पर सरकार को घेरा. उनकी स्पीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ऐसा क्या कहा TMC सांसद ने देखिए पूरा वीडियो.
TMC सांसद सयानी घोष ने सरकार को क्या सुना दिया जो वायरल हो रहा?
सयानी घोष ने संसद में कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ने बता दिया कि नफरत की रणनीति और धोखेबाजी की राजनीति नहीं चलेगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement