The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट: यूपी पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस में ये कैसा ‘ईमानदारी कनेक्शन’?

कुत्तों और बंदरों में छिड़ी 'सिविल वार'!

‘दी लल्लनटॉप’ का प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’. यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडिया पर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरल बकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे–

केवल इंसान ही नहीं अदा करते शुक्रिया !

कुत्तों और बंदरों की जंग में बाज़ी मीमर्स मार ले गए

यूपी पुलिस की इस ईमानदारी को क्या नाम दें?

यहां खाना बनते देख मन ख़ुश हो जाएगा