The Lallantop
Logo

दी लल्लनटॉप शो: उत्तरकाशी सुरंग से जिंदा लौटे मजदूर, आखिरी पलों में क्या हुआ?

भविष्य में उत्तरकाशी जैसी घटना न हो इसके लिए सरकार की क्या तैयारी है?

Advertisement

आज यानी 28 अक्टूबर 2023 को जब दिन शुरू हुआ, तो उत्तरकाशी में टनल वाली साइट पर एक तेजी थी. बंद हुई टनल में घुसे मजदूर तेजी से खुदाई कर रहे थे. वो सुरंग को खोदकर उन मजदूरों के पास जल्दी पहुंचने की कोशिश में थे, जो 12 नवंबर से सुरंग ढहने के कारण अंदर फंसे हुए थे. सुबह 10 बजे के आसपास खबर आई - फंसे हुए मजदूर महज 5 मीटर दूर हैं. फिर एक और खबर आई - दूरी अब महज 4 मीटर रह गई है. फिर 3 मीटर, फिर 2 मीटर. और ये बुलेटिन तैयार होने तक वो सभी 41 मजदूर सुरंग से बाहर आ गए हैं. आज शो में इसी रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में बात करेंगे. 
 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement