The Lallantop
Logo

तारीख़: वो कंपनी जो व्यापार के लिए मुगलों के आगे गिड़गिड़ाई और फिर पूरे देश पर राज करने लगी

कहानी ईस्ट इंडिया कंपनी की.

Advertisement
हमारा स्पेशल प्रोग्राम ‘तारीख़’ जिसमें हम सुनाते हैं इतिहास के पिटारे से निकाली गई कहानियां. आज 31 दिसंबर है. ये तारीख़ जुड़ी है एक चार्टर से. जिसके तहत एक कंपनी की स्थापना हुई थी. व्यापार करने के इरादे से बनाई गई ये कंपनी बाद में अपना राज चलाने लगी. उन्होंने अपनी सेना तक बना ली थी. एक समय में इसका सिक्का ब्रिटिश सरकार से भी ज़्यादा बोलने लगा था. क्या है पूरा मामला? विस्तार से जानते हैं. देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement
Advertisement