The Lallantop
Logo

'Border 2' के लिए सीन देओल की फीस सुनकर उड़ेंगे होश, आयुष्मान खुराना के साथ करेंगे फिल्म में काम

'बॉर्डर 2' को इंडिया की सबसे बड़ी वॉर फिल्म के तौर पर बनाया जा रहा है. सनी देओल के साथ फिल्म में आयुष्मान खुराना समेत ये एक्टर्स नज़र आ सकते हैं.

Advertisement

Gadar 2 ने Sunny Deol के करियर की दशा-दिशा बदलकर रख दी है. उस फिल्म की वजह से अभी सनी के हाथ फिल्मों से भरे हुए हैं. और वो एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं. पहले खबर आई थी कि वो Nitesh Tiwari की Ramayana में भगवान Hanuman का रोल कर सकते हैं. अब पता चला है कि सनी जल्द ही Border 2 पर काम चालू करेंगे. इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उन्हें 50 करोड़ रुपए से ज़्यादा की फीस मिल रही है.  

Advertisement


 

 

Advertisement

Advertisement