The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट: क्या मोदी जी अपना बनारसी ऑफिस OLX पर बेच रहे हैं?

देखिये आज का सोशल लिस्ट शो.

Advertisement
‘दी लल्लनटॉप’ का प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’. यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडिया पर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरल बकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे – OLX पर बेचा जा रहा था मिनी पीएमओ, लोग बोले कुछ भी बिक सकता है. बाबा का ढाबा वाले बाबा अभी भी नहीं रुके, फिर कर दी एफआईआर. पिक ऑफ द डे में करेंगे, उस चैनल की बात जिसके गाने किसान आन्दोलन के बीच वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement