The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट: Sami Vs Moiz Meme Fight: Pakistan का Slap Game हुआ Viral, Donald Trump ने कराया शांत?

पाकिस्तान के अंदर एक लड़ाई छिड़ गई. यह लड़ाई पहली नज़र में सिर्फ दो लोगों के बीच की लगती है, मगर यह केवल दो लोगों के बीच की लड़ाई नहीं है. और भी पहलू हैं. अब तो डोनाल्ड ट्रम्प भी इस लड़ाई में घुस आए और सीज़फ़ायर करा चुके हैं. यह लड़ाई अब केवल दो लोगों के बीच की हेल्दी लड़ाई नहीं है, महायुद्ध है जहां तबके हैं, पाले बंटे हैं. पूरे इंटरनेट की नज़र इस पर है.

Advertisement

सोशल लिस्ट में आज बात एक लड़ाई की. इंटरनेट को एक चीज़ मिल गई है जिस पर वो जमकर मीम और पोस्ट बना रहे हैं. पाकिस्तान का एक slap game वायरल हुआ, जिसमें Sami और Moiz नाम के बच्चे फीचर हुए. इस गेम में इन दोनों की कथित दुश्मनी इतनी वायरल हुई कि रीलें बनने लगीं. लोग तो डोनाल्ड ट्रम्प को भी इस ट्रेंड में ले आए.
 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement