सोशल लिस्ट में आज,
सोशल लिस्ट: तपती धूप में सीमेंट भर रहे थे, तभी रेखाराम मेघवाल के सालों का संघर्ष ज़िंदगी बदल गया
आपको दिखाएंगे ट्विटर से आई आज की सबसे मोटिवेशनल तस्वीर, ये गरीबी को ग्लोरीफाई करने वाली नहीं मेहनत को सलाम करने वाली कहानी है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
1- अमन नाम के यूजर ने. दिखा कि कुछ लड़के करोलबाग मेट्रो स्टेशन में पैर अड़ा अड़ा के गेट नहीं बंद होने दे रहे.
2- एक और खबर है. मंदसौर से. एक डांसर हैं और हर दूसरे व्यक्ति की तरह इन्स्टा इनफ़्लुएन्सर हैं. तरुण नामदेव. उनका एक वीडियो कई जगह दिखा.
Advertisement
3- ट्विटर की एक और चर्चित तस्वीर की बात करते चलते हैं. Christopher Kanagaraj की डाली टॉम क्रूज के स्टंट डबल्स की एक तस्वीर खूब चल रही है.
4- आपको दिखाएंगे ट्विटर से आई आज की सबसे मोटिवेशनल तस्वीर, ये गरीबी को ग्लोरीफाई करने वाली नहीं मेहनत को सलाम करने वाली कहानी है.