सोशल लिस्ट में आज बात दिल्ली मेट्रो की. दिल्ली मेट्रो में ट्रेवल करने वाले लोगों को एक Ad खटक गया, क्योंकि इस विज्ञापन में आसाराम का प्रचार किया जा रहा था. लोगों ने सवाल उठाए कि एक अपराधी को DMRC ने ये जगह दी ही क्यों! मामला ज्यादा बढ़ा तो DMRC का भी जवाब आया जहां लिखा था कि निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि मेट्रो परिसर से इन विज्ञापनों को जल्द से जल्द हटा लें.
सोशल लिस्ट : दिल्ली मेट्रो में आसाराम के विज्ञापन! 14 फरवरी वाले Ads पर DMRC का कड़ा एक्शन
Asaram के Delhi Metro पर Ads लगे और लोगों ने इसका जमकर विरोध किया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement