सोशल लिस्ट में आज बात ANI vs Mohak Mangal की. यूट्यूबर Mohak Mangal ने एक वीडियो में ANI पर ये आरोप लगाया कि वो यूट्यूब क्रिएटर्स को कॉपीराइट स्ट्राइक देकर डरा रहे हैं और मोटी फीस मांग रहे हैं. इस पर ANI कोर्ट पहुंच गई और कहा कि वीडियो में उनके Logo और क्लिप्स बिना इजाज़त यूज़ हुए हैं और बदनाम करने वाली बातें हो रही हैं. मोहक ने कहा कि उन्होंने जो हिस्सा इस्तेमाल किया वो फेयर यूज़ में आता है. कोर्ट ने भी कहा कि अगर 24 घंटे में पार्ट्स हटा दिए गए तो केस आगे नहीं बढ़ेगा. इसी बीच PTI और प्रसार भारती ने कहा कि क्रिएटर्स उनके यहां से सस्ता या फ्री न्यूज़ कंटेंट ले सकते हैं, जो स्ट्राइक-फ्री होगा. यानी एक रास्ता बंद हुआ तो कुछ नए रास्ते भी खुल गए हैं.
सोशल लिस्ट: ANI vs Mohak Mangal: दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद यूट्यूबर ने हटाया ‘Dear ANI’ वीडियो
Dear ANI वीडियो Mohak Mangal के यूट्यूब चैनल से हटा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement