The Lallantop
Logo

महेश बाबु की अगली फिल्म सरिलेरू नीकेव्वरू का टीज़र इतना क्यों देखा जा रहा है?

लोग पहले ही कह रहे हैं कि फिल्म बवाल होगी.

Advertisement
फिल्म का टीज़र आया, जो काफी चर्चा में है. इसकी पहली वजह तो खुद महेश बाबू हैं. दूसरी बात है फिल्म का देशभक्ति मोड ऑन होना. और तीसरी बात कि ये खूब देखी और पसंद की जा रही है. इसके टीज़र को अब तक यूट्यूब पर 2.2 करोड़ (22 मिलियन) बार देखा जा चुका है. मतलब ऐसा क्या है इस फिल्म में, जो मार्केट में इसका रौला बन गया है. टीज़र बाद में देखियेगा पहले वीडियो देखिए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement