The Lallantop
Logo

विवेक बिंद्रा के बाद कौन आया संदीप माहेश्वरी के निशाने पर?

संदीप माहेश्वरी ने वीडियो में किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं लिया है, लेकिन लोगों का शक आचार्य प्रशांत की ओर जा रहा है. वीडियो के कमेंट बॉक्स में यूजर्स आचार्य प्रशांत के नाम का जिक्र भी कर रहे है.

संदीप माहेश्वरी ने अपने चैनल पर “Fake Guru Alert” नाम से एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें संदीप लोगों को सोशल मीडिया पर मौजूद फेक गुरुओं से बचने की सलाह देते नजर आ रहे हैं. गुरू कौन हैं? इस सवाल के जवाब में संदीप माहेश्वरी बताते हैं  "वो जो खुद को गुरु कह रहा है या फिर जिसे दुनिया गुरु कह रही है वो एक्चुअल में गुरु है भी या नहीं?" आगे संदीप माहेश्वरी ने और क्या-क्या बोला? जानने के लिए देखिए वीडियो.