रोहतक के एक गांव में 40 लोगों को पहले बुखार आई और फिर मौत
पिछले 10 दिनों में 40 लोगों की मौत हो चुकी है.
Advertisement
हरियाणा में रोहतक के टिटौली गांव में 10 दिनों में 40 लोगों की मौत हो चुकी है. गांववालों में लगातार हो रही मौतों की दहशत समाई हुई है. इन मौतों का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन सबमें एक बात कॉमन है. बुखार के बाद तबियत बिगड़ी और जान चली गई. गांववालों में चर्चा है कि ये मौतें कोरोना से ही हुई हैं. मरने वालों में बुजुर्ग, अधेड़, महिलाएं और युवा सभी शामिल हैं. जिनकी मौत हुई, उनमें 6 से 7 लोगों की उम्र 40 साल से भी कम थी. वीडियो देखिए.
Advertisement
Advertisement