हाई कोर्ट के पूर्व जज रोहित आर्या (Rohit Arya) अब राजनीति में आ गए हैं. जज आर्या पहले भी चर्चा में रहे हैं. उनके ‘फटकार’ लगाने वाले वीडियो कई दफा वायरल हए हैं. अब यही जज रिटायर होने के बाद फिर चर्चा में हैं. उन्होने मध्य प्रदेश के भोपाल में शनिवार, 13 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन(Rohit arya Former HC judge Joins BJP) कर ली है. जज आर्या 3 महीने पहले ही रिटायर हुए थे. उनकी शपथ के दौरान राज्य के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद थे.
तीन महीने पहले हाईकोर्ट से रिटायर हुए जज अब BJP में शामिल
हाई कोर्ट के पूर्व जज रोहित आर्या अब राजनीति में आ गए हैं. 3 महीने पहले रिटायर हुए आर्या ने BJP ज्वाइन कर ली है. अपने बयानों को लेकर जज आर्या खूब चर्चा में रहते थे.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement