परमवीर चक्र से सम्मानित अब्दुल हामिद की पत्नी रसूलन बीबी का 95 साल की उम्र में निधन
हर साल अब्दुल हमीद के शहादत दिवस पर आयोजित कराती थीं कार्यक्रम
साल 1965. भारत ने पाकिस्तान के साथ जंग लड़ी. इस जंग के नायक थे वीर अब्दुल हमीद. उन्होंने बंदूक से लदी अपनी जीपों से पैटन टैंकों पर हमला करना शुरू किया. भारतीय फौज की तरफ से 10 सितंबर, 1965 को वीर अब्दुल हमीद की शहादत की घोषणा की गई. उनकी शहादत ने सेना का मान बढ़ाया, लेकिन उस दिन एक परिवार भी उजड़ गया था. रसूलन बीबी का परिवार, जो अब्दुल हमीद की पत्नी थीं. 10 सितंबर, 1965 के बाद वो अब्दुल हमीद की बेवा हो गईं. चार बेटे और एक बेटी के पिता और उनके पति अब्दुल हमीद शहीद हो चुके थे. 2 अगस्त, 2019 को 95 साल की उम्र में रसूलन बीबी का निधन हो गया.