लोकसभा चुनावों (Loksabha Elections 2024) के लिए BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के साथ ही कई नेताओं को झटका लगा है. उनमें से एक हैं रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri). वो दक्षिणी दिल्ली सीट से लोकसभा सांसद थे लेकिन आने वाले चुनावों में उनका टिकट कट गया. BJP ने इस बार सीट से रमेश बिधूड़ी के गांव के ही रामवीर बिधूड़ी (Ramveer Bidhuri) को टिकट दे दिया. अब रमेश बिधूड़ी ने खुद को BJP का फैमिली मेंबर और रामवीर को मेहमान बताया है. देखें वीडियो.
टिकट कटने पर पहली बार सामने आए रमेश बिधूड़ी, रामवीर को बताया मेहमान
Loksabha Elections 2024 में रमेश बिधूड़ी का टिकट कट गया है. BJP ने इस बार रमेश बिधूड़ी के गांव के ही Ramveer Bidhuri को टिकट दे दिया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement