The Lallantop
Logo

आखिर राहुल गांधी ने सामने आकर बताया कि ईडी के अफसरों ने क्या-क्या पूछा?

राहुल गांधी ने कहा कि आखिरी दिन ED के अधिकारियों ने उनसे उस धैर्य के बारे में पूछा जिसके साथ मैंने सारे जवाब दिए हैं.

Advertisement

पिछल कई दिनों से ईडी के द्वारा कि जा रही पूछताछ पर राहुल गांधी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आखिरी दिन ईडी के अधिकारियों ने उनसे उस धैर्य के बारे में पूछा जिसके साथ (पूछताछ के दौरान) मैंने सारे जवाब दिए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि जो ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे थे, उन्होंने पूछा कि वे आखिर कैसे छोटे से कमरे में इतनी देर तक थके नहीं. कांग्रेस ऑफिस में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मुझे कुछ दिन पहले ईडी ऑफिस में बुलाया गया. छोटा सा कमरा था, मेज पर कंप्यूटर था और 3 अधिकारी थे. मैं कुर्सी से नहीं हिला, अधिकारी आते-जाते रहते थे. रात को साढ़े दस बजे अधिकारी मुझसे बोले, ग्यारह घंटे में हम थक गए लेकिन आप नहीं थके! राज क्या है? मैंने कहा कि विपासना से आदत लग गई है. मैं ऐसा था, मैं 2004 से कांग्रेस में हूं, हमारे अंदर धैर्य है, पार्टी का हर नेता इसे समझता है.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement