कुशल राजनीतिज्ञ ही नहीं, एक अच्छे दोस्त और पिता भी थे मनोहर पर्रिकर
जब भाजपा गोवा में बहुमत से दूर थी, तब दूसरे दलों ने पर्रिकर को सीएम बनाने की शर्त पर ही समर्थन दिया था
Advertisement
मनोहर पर्रिकर बेहद सादगी पसंद नेता थे. उत्तर भारत के तो लोग ऐसे सीएम की कल्पना भी नहीं कर सकते. स्कूटर से ऑफिस जाना, किसी वीआईपी रेस्टोरेंट की बजाय फुटपाथ पर ही चाय नाश्ता. फुटपाथ पर भी चाय पीने के पीछे उनकी अपनी फिलॉसफी थी, वो ये कि चाय की दुकान से मुहल्ले भर की खबरें मिल जाती हैं. वे कहते थे, नेताओं को टी स्टॉल पर चाय पीनी चाहिए. यहां से दुनिया जहान की जानकारी मिल जाती है. जानिए मनोहर पर्रिकर के जीवन की कुछ खास बातें.
Advertisement
Advertisement