The Lallantop
Logo

संविधान की प्रस्तावना में लिखे शब्द पढ़ते आप हर जगह होंगे, आज मतलब भी समझ लीजिए

इस प्रस्तावना में संविधान में समाहित जितने भी मूल्य और आदर्श हैं, उनको शामिल किया गया है.

हमारे संविधान में प्रस्तावना के साथ 448 अनुच्छेद हैं. 12 अनुसूचियां, और 5 परिशिष्ट हैं. अभी तक इसे 103 बार संशोधित किया जा चुका है. प्रस्तावना का मूल विचार अमेरिका के संविधान से लिया गया, जिसे दुनिया का सबसे पुराना लिखित संविधान माना जाता है. वीडियो देखिए आपको भारत के संविधान की प्रस्तावना में लिखे हुए शब्दों के मतलब की पूरी जानकारी मिल जाएगी.