The Lallantop
Logo

'साराभाई वर्सेज़ साराभाई' की पाकिस्तान ने धड़ल्ले से चोरी कर ली, राइटर बोले- कुछ तो शर्म करो

राइटर आतिश कपाड़िया ने अपने पोस्ट में पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है.

Advertisement
‘साराभाई वर्सेज़ साराभाई’. इंडियन टेलिविज़न का वो कल्ट शो जिससे सभी की कुछ ना कुछ यादें जुड़ी हैं. शो ने ऐसी सक्सेस देखी कि अभी तक कोई मैच नहीं कर पाया है. इसी के तर्ज़ पर कई शोज़ बनाने की कोशिश हुई, पर सफल नहीं हुए. ऐसी ही एक कोशिश अब पाकिस्तान में हुई है. जहां शो का रीमेक बनाया गया है. प्रॉब्लम ये थी कि ये अनऑफिशियल रीमेक था. देखिये ये वीडियो -

Advertisement
Advertisement
Advertisement