The Lallantop
Logo

चित्तूर में फ्यूल डिस्पेंसर मशीन में चिप लगाकर कम तेल बेचा जा रहा था, पकड़े गए

जान लीजिए कि इस ठगी से कैसे बचें और बतौर ग्राहक आपके अधिकार क्या हैं?

Advertisement

व्यापार में एक शब्द इस्तेमाल होता है- घटतौली. मतलब दुकान में तराजू वगैरह में खेल करके सामान को कम तौलना और पैसे पूरे लेना. बहुत से दुकानदार पहले तराजू के नीचे चुंबक लगा लेते थे. मशीनों के आ जाने से अब ये काम मॉडर्न हो गया है. अब चिप की मदद से ऐसा होता है. आंध्र प्रदेश से पेट्रोल पंप की मशीन से जुड़ा ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां के चित्तूर ज़िले की पुट्टूर रोड में फ्यूल डिस्पेंसर मशीन में चिप लगाकर तेल कम बेचा जा रहा था. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement

 

Advertisement