The Lallantop
Logo

मेरठ मर्डर केस में साल भर बाद पुलिस ने पता लगाया गायब लड़की के साथ क्या हुआ

पिता जिस बेटी से वॉट्सऐप पर बात करते रहे, वो साल भर पहले मर चुकी थी.

Advertisement
खेतों में से एक लड़की की लाश मिली. सिर और एक हाथ गायब था. पुलिस को मामले का कोई ओर-छोर नहीं मिल रहा था. फिर भी छानबीन शुरू हुई. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया. मामले की जांच ऐसी थी जैसे समुद्र में से कील खोजना. कई हथकंडे अपनाए गए. तब जाकर एक साल बाद गुत्थी सुलझी. पता चला कि ये लाश पंजाब के लुधियाना की रहने वाली एक लड़की की थी. वो हत्या के वक्त 19 बरस की थी. पूरी खबर देखें वीडियो में.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement