The Lallantop
Logo

सीरीज रिव्यू: परमानेंट रूममेंट्स

'पर्मानेंट रूममेट्स' कुछ नया ऑफर नहीं करता. हां, रिलेशनशिप प्रॉब्लम्स को बढ़िया तरीके से अनफोल्ड करता है.

2014 में देश की सत्ता बदली. इसी साल TVF ने 'पर्मानेंट रूममेट्स' के जरिए देश का कंटेंट बदल दिया. ये TVF की सबसे पहली वेब सीरीज थी. इसे आप भारत की पहली वेब सीरीज भी कह सकते हैं. इसके बाद ही दूसरे लोग इस स्पेस में घुसे. 'पर्मानेंट रूममेट्स' के दो सीजन आ चुके थे. अब तीसरा भी आ गया है. देखते हैं, हमारी उम्मीदों पर खरा उतरा है या नहीं. देखें वीडियो.