धीरज बोमादेवारा. इंडियन आर्चर, माने तीरंदाज. 30 जुलाई की देर रात धीरज मेंस सिंगल्स आर्चरी इवेंट से बाहर हो गए. धीरज ने राउंड ऑफ-16 के शूट-आउट में परफेक्ट 10 स्कोर किया, बिल्कुल अपने विरोधी के जैसे. लेकिन इसके बावजूद उनको इस इवेंट से बाहर होना पड़ा. अब फ़ैन्स कंफ्यूज़ हैं कि भई जब दोनों ने ही परफेक्ट 10 स्कोर किया, तो मैच को एक और शूट-आउट के लिए जाना चाहिए था. ताकि स्कोर सेटल हो सके. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. क्यों? जानने के लिए देखें वीडियो-