The Lallantop
Logo

Paris Olympics: भारतीय तीरंदाज ने विरोधी के बराबर स्कोर किया, फिर क्यों बाहर कर दिया गया? नियम जान लें

Paris Olympics 2024. मंगलवार को राउंड ऑफ-32 में धीरज ने चेक रिपब्लिक के एडम ली को 7-1 से हरा दिया और इसके साथ ही राउंड ऑफ-16 के लिए क्वॉलिफाई कर लिया. यहां पर धीरज का सामना कनाडा के एरिक पीटर्स से हुआ.

धीरज बोमादेवारा. इंडियन आर्चर, माने तीरंदाज. 30 जुलाई की देर रात धीरज मेंस सिंगल्स आर्चरी इवेंट से बाहर हो गए. धीरज ने राउंड ऑफ-16 के शूट-आउट में परफेक्ट 10 स्कोर किया, बिल्कुल अपने विरोधी के जैसे. लेकिन इसके बावजूद उनको इस इवेंट से बाहर होना पड़ा. अब फ़ैन्स कंफ्यूज़ हैं कि भई जब दोनों ने ही परफेक्ट 10 स्कोर किया, तो मैच को एक और शूट-आउट के लिए जाना चाहिए था. ताकि स्कोर सेटल हो सके. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. क्यों? जानने के लिए देखें वीडियो-