इंस्टाग्राम पर ऐसा पोस्ट डाला गया कि हाहाकार मच गया. मचना भी चाहिए. फोटो तक पोस्ट होती तो फिर भी राहत मिलती, पूरी की पूरी वीडियो डाल दी गई है. ब्रह्मांड में भांति-भांति के पाप किए गए, पर ऐसा पाप किया गया था? वैसे इसे पाप कहा जाना चाहिए या क्रिएटिविटी, इसका फैसला हम आप पर छोड़ देते हैं. फिलहाल आपको उस वीडियो और वीडियो में किए गए ‘असहनीय दुस्साहस’ के बारे में बताते हैं.
मार्केट में नया paan burger आया है, कन्फ्यूज़ हो जाएंगे, खाना है या थूकना है!
वीडियो देख एक ने लिखा- दुनिया का अंत नजदीक है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement