RBI 2000 के नोट वापस ले रहा है. 31 दिसबंर लास्ट डेट है. जल्द से नोट बदलना शुरू कर दीजिए. ऐसा एक न्यूजपेपर में छपा. उसके बाद हमने इसकी पड़ताल की. उस न्यूजपेपर की वेबसाइट पर चेक किया, तो चौंकाने वाली बात सामने आई. वो बात क्या थी, आप इस वीडियो में देखिए.
दैनिक पूर्वोदय न्यूजपेपर की क्लिप में RBI के हवाले से 2,000 का नोट बंद करने का क्लेम हो रहा है
सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करने से पहले ये जान लीजिए.
पड़ताल की और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.