The Lallantop
Logo

इस टैबलेट पर लिख-पढ़ के आपके नाती-पोते शायद कभी काग़ज़ पर ना लिख पाएंगे!

reMarkable 2, मल्टी-मीडिया टैबलेट से बिलकुल अलग कैसे है?

Advertisement

जिस हिसाब से सारी चीज़ें डिजिटल होती जा रही हैं, आने वाले टाइम में शायद पेपर का इस्तेमाल लगभग ख़त्म ही हो जाएगा. करेन्सी तो डिजिटल हो ही रही है, अगला नम्बर किताबों और रजिस्टर का हो सकता है. मगर टैबलेट की स्क्रीन पर लिखना बड़ा ही आर्टिफ़िशियल लगता है. वो क्या है ना, काग़ज़ पर पेन्सिल या पेन चलाने में जो फ़ील है, वो स्क्रीन पर घिसिर-घिसिर करने में नहीं. पूरी खबर देखें वीडियो में.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
 

Advertisement
Advertisement