The Lallantop
Logo

महाराष्ट्र में विधायक नितेश राणे ने PWD के इंजीनियर को कीचड़ से नहलाया, पुल से बंधवाया

कहा, 'इन अधिकारियों को सबक सिखाने की जरूरत. मुझे केस की परवाह नहीं'

Advertisement
नितेश नारायण राणे. महाराष्ट्र की कंकावली सीट से विधायक हैं. पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे हैं. कांग्रेस से विधायक चुने गए थे. फिर अपनी पार्टी बनाई स्वाभिमान संगठन. बीजेपी का समर्थन किया और बीजेपी ने अपने समर्थन से उनके पिता नारायण राणे को राज्य सभा में भेज दिया. फिलहाल नितेश राणे खबरों में हैं. और उनके खबरों में होने की वजह कमोबेश वही है, जो मध्यप्रदेश के इंदौर से विधायक आकाश विजयवर्गीय की थी. नितेश राणे एक इंजीनियर से नाराज हो गए. उनके समर्थकों ने इंजीनियर को कीचड़ से नहला दिया और फिर पुल से बांध दिया. देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement
Advertisement