The Lallantop
Logo

मैटिनी शो: 'खिलाड़ी' और 'जो जीता वही सिकंदर' वाले दीपक तिजोरी आजकल कहां हैं?

दीपक तिजोरी; जिस ब्लॉकबस्टर फिल्म में हीरो बनना था, उसी में दोस्त का रोल किया

Advertisement

पेश है हमारा नया शो. मैटिनी शो. आज के हमारे सेगमेंट का नाम है कहां गए वो लोग.  खान को किंग ऑफ रोमैंस कहा जाता है. लेकिन एक एक्टर ऐसा भी है, जो उनके हाथ से हीरोइन ले उड़ा. वो भी दो-दो बार. ये एक्टर हैं दीपक तिजोरी. हिन्दी फिल्म में हीरो के दोस्त का किरदार हमेशा से बहुत खास रहा है. इस सबजेक्ट में दीपक ने पीएचडी की हुई है. फिल्म में हीरो का जीवनसाथी चुनने से पहले इनका सेलेक्शन होता था. फिर उम्र बढ़ती गई और हीरो सेल्फ डेपेंडेंट हो गए. इसके बाद सबका साथ देने वाले दीपक का साथ किसी ने नहीं दिया. सपना दीपक का भी हीरो बनने का ही था लेकिन किस्मत साथ नहीं दे रही थी. एक बार मौका मिला था. जब शाहरुख और आमिर जैसे सितारों के साथ इन्हें फिल्म में हीरो बनाया गया. लेकिन उस फिल्म का साथ दर्शकों ने नहीं दिया और फिल्म डूब गई.

Advertisement

Advertisement
Advertisement