SBI के अकाउंट नंबर में हुई गलती ने 89 हज़ार का झोल करवा दिया
एक बंदा पैसे जमा करता, दूसरा निकाल लेता.
Advertisement
हुआ ये कि भिंड में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की आलमपुर शाखा में 2 खाते खुले. दोनों का खाता संख्या यानी अकाउंट नंबर एक ही लिख दिया गया. बैंक ने पासबुक दी. उसमें कस्टमर नंबर भी एक ही लिख दिया गया. यानी अकाउंट एक और उसके मालिक दो. यहां तक भी समझा जा सकता था. ह्यूमन एरर. हो ही जाती है. लेकिन मामला हाथ से तब निकलने लगा जब इस अकाउंट का एक मालिक उसमें पैसे डालता और दूसरा निकाल लेता. और ऐसा 6 महीनों तक चलता रहा. इन 6 महीनों में 89 हज़ार रुपये खाते से निकाले गए.
Advertisement
Advertisement