The Lallantop
Logo

महान बिरसा मुंडा के उलगुलान आंदोलन की कहानी, जिसने अंग्रेजों को हिला दिया था

जानिए जल-जंगल-ज़मीन का उलगुलान और बिरसा मुंडा के विद्रोह के बारे में.

हाशिए पर चल रही एक ऐसी लड़ाई, जिसने आज़ादी के मायनों पर सवाल खड़े कर दिए. आज हम बात कर रहे हैं मुंडा विद्रोह की. बात करेंगे धरती आबा (पिता) बिरसा मुंडा की. जो डेढ़ सदी बीत जाने के बाद भी अपने लोगों के लिए भगवान की तरह पूजनीय हैं. बात करेंगे उलगुलान की. देखिए बिरसा मुंडा के विद्रोह की पूरी कहानी.