जानिए सियाचिन ग्लेशियर में कैसे आता है हिमस्खलन, जिसके बीच इंडियन आर्मी के जवान ड्यूटी करते हैं?
बर्फ के टुकड़े रुई की तरह फिर जानलेवा कैसे?
Advertisement
सियाचिन के नॉर्थ ग्लेशियर के पास 18 नवंबर को भयंकर हिमस्खलन (एवलांच) हुआ. इसमें 4 जवानों के साथ 2 पोर्टरों (कुली) की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर साढ़े 3 बजे हुए एवलांच ने कुछ चौकियों को तबाह कर दिया. जब ये एवलांच हुआ उस वक्त 19 हजार फीट पर सेना के 8 जवानों का दल गश्त कर रहा था. बताया जा रहा है कि गश्त करने वाला दल दूसरे पोस्ट पर बीमार पड़े जवान को निकालने जा रहा था. तभी एवलांच हुआ और 8 जवान बर्फ में दब गए.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)














.webp)


