The Lallantop
Logo

Khalistan पर बिगड़े India-Canada के रिश्ते, विदेशी मीडिया ने क्या-क्या लिख दिया?

क्या इस विवाद के बाद भारत और कनाडा के बीच रिश्ते और बिगड़ जाएंगे?

Advertisement

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के एक आरोप के बाद भारत और कनाडा (India-Canada) के बीच तल्खी बढ़ गई है. और इस तल्खी की चर्चा दुनिया भर में हो रही है. दरअसल, ट्रूडो ने कनाडाई संसद में आरोप लगाया कि खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ हो सकता है. भारतीय राजनयिक पवन कुमार राय को निष्कासित कर दिया. फिर भारत ने इन आरोपों को 'बेतुका' बताते हुए खारिज किया. भारत ने भी कनाडा के राजनयिक को निष्कासित कर दिया और 5 दिन के भीतर देश छोड़ने के लिए कह दिया. दोनों देशों के बीच आई इस दरार को दुनिया भर की मीडिया प्रमुखता से कवर कर रही है. अधिकतर मीडिया संस्थान इस झगड़े को अपनी वेबसाइट पर टॉप खबरों में रख रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement


 

 

Advertisement

Advertisement