The Lallantop
Logo

राज्यपाल आरिफ खान ने कहा, उन्हें धक्का दिया गया, इरफान हबीब बोले- 88 की उम्र में मैं ऐसा कैसे करूंगा!

इस झगड़ में असल गलती किसकी है?

Advertisement

इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस 1935 में बना एक संगठन है. भारतीय इतिहासकारों की सबसे बड़ी अकादमिक और प्रफेशनल बॉडी. 2019 में इसका 80वां सत्र बुलाया गया. जगह तय हुई- केरल की कन्नूर यूनिवर्सिटी. तारीख़- 28 से 30 दिसंबर. यहां हंगामा हुआ केरल के राज्यपाल आरिफ़ मुहम्मद ख़ान के भाषण के दौरान. वो बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में बुलाए गए थे. हंगामे में शामिल थे मशहूर इतिहासकार इरफ़ान हबीब. जो IHC के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. ये मामला क्या है, पूरा घटनाक्रम क्या है, इस वीडियो में हम आपको यही बता रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement