'देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के'
केरल: ऑटो ड्राइवर ने 25 करोड़ की लॉटरी लगते ही बैंक से क्या कहा?
25 करोड़ में टैक्स काटकर कितना मिलेगा ऑटो वाले को?
Advertisement
Advertisement
ये गाना फिल्म ‘हेरा फेरी’ का है, लेकिन लग रहा है कि गीतकार समीर ने इसे केरल के एक ऑटो ड्राइवर के लिए लिखा था. कहानी भी एकदम फिल्मों वाली है. अनूप तिरुवनंतपुरम में ऑटो चलाते थे. उन्होंने सोचा मलेशिया जाकर शेफ बन जाऊं, तो बैंक में 3 लाख के लोन के लिए अप्लाई किया. 17 सितंबर को बैंक ने उनका लोन पास कर दिया. लेकिन अगले ही दिन यानी 18 सितंबर को अनूप की लॉटरी लग गई. एकदम असली वाली लॉटरी. वो भी पूरे 25 करोड़ की. देखिए वीडियो.
Advertisement