‘किसी ने अपनी जान गंवाई है. कम से कम हंसिए तो मत!’
कोलकाता रेप केस की सुनवाई के दौरान हंस पड़े कपिल सिब्बल, भड़के SG तुषार मेहता क्या बोले?
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की घटना पर गुरुवार 22 अगस्त को सुनवाई हुई. इस दौरान पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल और सीबीआई की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलीलें दीं.
Advertisement
Advertisement
कोलकाता केस में सुनवाई के दौरान ये शब्द सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कपिल सिब्बल को कहे, जो सुप्रीम कोर्ट में ममता सरकार का पक्ष रख रहे थे. सुनवाई के इस हिस्से की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें तुषार मेहता आपत्ति जताते दिख रहे हैं. अब ये वीडियो देखकर लोग सवाल कर रहे हैं कि कपिल सिब्बल क्यों हंस रहे थे, सॉलिसिटर जनरल ने क्यों आपत्ति जताई और सुनवाई के दौरान आखिर क्या हुआ था? तो आइए इस मामले की पूरी टाइमलाइन समझते हैं.
Advertisement