उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में पिटबुल (Pitbull), अमेरिकन बुली (American Bully) और रॉटवाइलर (Rottweiler) जैसे कुत्तों पर बैन लग गया है. कानपुर नगर निगम ने इसके लिए एक प्रस्ताव पारित किया है. इस प्रस्ताव में साफ़ तौर पर लिखा है कि अगर किसी के पास इन नस्लों का कुत्ता है, तो उसे एक एफिडेविट देना होगा. अगर यह कुत्ता किसी को काट लेता है, तो उसके मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. देखिए वीडियो.
पिटबुल और रॉटवाइलर कुत्ते ने अब किसी को काटा तो मालिक की खैर नहीं
कानपुर नगर निगम ने इसके लिए एक प्रस्ताव पारित किया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement