The Lallantop
Logo

दुबई से कितना सोना लाने पर तस्करी और कितने पर सजा नहीं? कौन बाहर से गोल्ड ला सकता है?

Kannada Actress Arrested For Smuggling Gold: दुबई से सोना खरीदकर भारत लाने पर एक लिमिट सेट है.

एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट से सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया. ये पहली बार नहीं है कि कोई शख्स इतनी ज्यादा मात्रा में सोने के साथ पकड़ा गया हो. दुबई से सोना खरीदकर भारत लाने पर एक लिमिट सेट है. ये लिमिट क्या है और कौन बाहर से गोल्ड ला सकता है? जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.