The Lallantop
Logo

व्रत से पहले BJP नेता खाना खा रहे थे, पत्रकार ने वीडियो बनाया तो केस हो गया

और खाना खाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement
किसान आंदोलन के साथ-साथ सतलुज-यमुना लिंक (SYL) का मुद्दा भी लगातार खबरों में है. SYL के सपोर्ट में 19 दिसंबर को हरियाणा के कुछ BJP नेताओं ने उपवास रखा था. यहां तक तो ठीक है. लेकिन गड़बड़ी वहां से शुरू हुई, जब इन्हीं नेताओं का ‘खाना खाते’ हुए एक वीडियो वायरल हो गया. आरोप लगे कि खाना खाकर नेता लोग उपवास पर बैठे. वीडियो जमकर वायरल हुआ. नेताओं की किरकिरी हुई. अब जिस पत्रकार ने कथित तौर पर ये वीडियो बनाया था, उस पर महीनों पुराने एक मामले में केस दर्ज कर दिया गया है. देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement
Advertisement